19 से 27जुलाई तक डांगेश्वर महादेव मंदिर थराली में श्रीराम कथा का आयोजन

Share at

नवीन चन्दोला केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/नगर पंचायत थराली की समस्त जनता को सूचित किया जाता है कि सावन मास के पावन पर्व पर 19 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक डांगेश्वर महादेव मंदिर देवराड़ा में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त क्षेत्र की सुख,शांति,समृद्धि एंव जनकल्याण हेतु “बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली” के तत्वाधान में होना है तथा भव्य कलश यात्रा के साथ इस कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

इस कथा का वाचन उत्तराखंड की पहली युवा महिला कथावाचक पूज्या राधिका जोशी केदारखंडी के मुखारविंद से होना हैं अतः आप सभी भक्तजनों से अनुरोध हैं कि अधिक से अधिक संख्या में डांगेश्वर महादेव मंदिर देवराड़ा वार्ड नंबर 2, नगर पंचायत थराली में आकर कथा श्रवण का आनन्द ले।एवं कथा का लाइव प्रसारण आप अपने मोबाइल पर भी हमारे यूट्यूब चैनल “Dhenu Varsha” एवं फेसबुक पेज “राधिका जी” के माध्यम से देख सकते हैं।#https://youtube.com/c/DhenuVarsha#https://www.facebook.com/PujyaKathavachika/?ti=as

You may have missed