अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ हरेला पर्व के अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के कर्मचारियों द्वारा विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों और विद्यालयों में विभिन्न प्रजाति के औषधीय फलदार और छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जा रहा है ।आज वन क्षेत्राधिकारी धीरज नेगी की अगुवाई में कर्मचारियों द्वारा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय विशाल में ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया जिसमें आडू, चुलू, तेजपात , देवदार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी धीरज नेगी ने कहा कि जब बन हरे भरे होंगे तो पर्यावरण स्वच्छ और साफ होगा तथा लोगों को ताजी हवा मिलेगी तथा उनका शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा इस लिये रावण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिये ।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी धीरज सिंह नेगी वन दरोगा जयवीर टम्टा, वन आरक्षी अमित सिंह भण्डारी भूपेंद्र, वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत , महेंद्र सिंह, भण्डारी सुनील , सावत्री देवी, विद्यालय स्टाफ तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।