राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में 6 दिवसीय रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।
नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली
राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में 6 दिवसीय रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सर्वोत्तम प्रशिक्षुओं को सम्मानित करने के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने प्रशिशुओं को अपने जीवन एवं करियर में प्रगति हेतु इस प्रशिक्षणशाला में सीखे गए गुर अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि आधुनिक युग में व्यक्तित्व विकास सफलता का मूल मंत्र है।
समन्वयक डॉ० शंकर राम ने सभी प्रशिक्षुओं को भविष्यगत चुनौतियों हेतु कमर कस के अपनी भाषायी क्षमता, आत्मविश्वास एवं विभिन्न कौशल संवर्धन पर बल दिया।
उत्कृष्ट प्रतिभागी के रूप में भागीरथी, सीमा एवं दिव्या को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ० ललित जोशी एवं ट्रेनर प्रभात दिवाकर द्वारा किया गया।
प्राध्यापकगण डॉ० प्रतिभा आर्य, डॉ० नीतू पाण्डे, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार सहित सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।