मेडिकल कॉलेजों में होगी एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधा- डॉ. धन सिंह रावत

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए समस्त हॉस्टलों, बैडमिंटन कोर्ट के मरम्मत सहित बालीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्यों का प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया है। उक्त निर्माण कार्य लगभग पौने तीन करोड़ की लगात से पूर्ण होगें। इसका लाभ एमबीबीएस एवं पीजी के सभी छात्रों को मिलेगा। वर्षो बाद उक्त कार्य का शिलान्यास होने पर मेडिकल कॉलेज परिवार एवं एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हॉस्टलों के निरीक्षण के बाद उन्हें पता चला कि यहां हॉस्टलों की दशा काफी खराब थी, जिसको देखते हुए मरम्मत कार्य सहित विभिन्न खेलों के कोर्ट बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत कराई गई। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसके लिए उनके द्वारा खुद पहले हॉस्टलों का निरीक्षण किया जा रहा है। छात्रों से संवाद कार्यक्रम से उनकी समस्याएं सुनकर हल करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने हॉस्टलों के वार्डनों को निर्देशित किया है कि एक हफ्ते के भीतर सभी एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के आभा आईडी बनने चाहिए। इस मौके पर डीएम गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने गढ़वाल क्षेत्र के चिकित्सा के मुख्य केन्द्र बिंदु मेडिकल कॉलेज में लगातार बेहरत कार्य करने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि उनके इन कार्यों से हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी, संसाधनों में वृद्धि करने के साथ ही एमबीबीएस छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के हित में लगातार बेहतर कार्य करने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, राजेन्द्र बिष्ट, वासुदेव कंडारी, पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह असवाल, पंकज सती, संजय गुप्ता, विभोर बहुगुणा, गणेश भट्ट, डॉ. व्यास राठौर, डॉ. केएस बुटोला, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ.ललित पाठक, डॉ. मोहित सैनी, डॉ.बीपी नैथानी, ग्रामीण निर्माण विभाग के एई विशाल चौहान आदि मौजूद थे।

Share

You cannot copy content of this page