श्रीनगर में स्वांणी फुलारी प्रतियोगिता के साथ होगी फूलदेई फुलसंग्रांद शोभायात्रा

श्रीनगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी फूलदेई फुलसंग्राद 15 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वांणी फुलारी पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।बता दें कि इस वर्ष पहली बार स्वांणी फुलारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें अनेक विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। सभी संस्कृति प्रेमी ,रंग प्रेमियों एवं शहर के प्रबुद्ध जनों में फूलदेई को लेकर ख़ुशी की लहर के साथ ही ख़ास जोश देखने को मिल रहा है। आयोजक मंडल की ओर से सभी से निवेदन किया गया है कि फूलदेई के अवसर पर अपने बच्चों को साथ लेकर आएं, ताकि बच्चे भी अपने लोकपर्वों और त्यौहारों को समझ सकें।
संगीता (सपना) बुटोला