01/06/2023

महिला पर भालू ने किया हमला, लहूलुहान स्थिति में बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती

Share at

प्रकाश रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग। वन्यजीवों के साथ इंसानों का संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है पहाड़ों में हर रोज वन्यजीवों की बढ़ते हमले चिंता का सबब बने हुए हैं रुद्रप्रयाग जनपद में एक महिला पर घात लगाए भालू ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया ग्रामीणों के सहयोग से महिला को श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकासखंड के बच्छणस्यूं पट्टी के कोल्ली गाँव निवासी विनीता देवी पत्नी प्रवीन सिंह (34) गांव के पास में गांव की महिलाओं के साथ घास काटने गई थी। घात लगाए भालू ने विनीता देवी पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। विनीता की चीख-पुकार सुनकर आसपास घास काट रही महिलाएं घटनास्थल की ओर दौड़े जिसके बाद भालू वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।

घटना की खबर सुनते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर रवाना हुई है और महिला को आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर जहां महिला का उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जिला पंचायत सदस्य खाकरा वार्ड नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है पहाड़ के गांव में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं। कभी गुलदार के हमले तो कभी भालू के हमले और बंदरों के साथ ही अन्य वन्य जीव भी इंसानों पर हमलावर हो रखे हैं। लेकिन वन विभाग द्वारा घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है। बड़ी संख्या में जंगलों के नष्ट होने से अब वन्यजीव गांव की तरफ रुक कर रहे हैं। वन विभाग को चाहिए कि वह जंगलों में अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं। वनों की संख्या बढ़ाए ताकि वन्यजीवों को जंगलों में ही प्राप्त मात्रा में भोजन मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।