अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी में अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर अभिभावक 12 अगस्त से करेंगे क्रमिक अनशन

नवीन चन्दोला- थराली। चमोली ।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में बैठक कर विद्यालय में हुए एक साथ पांच अध्यापकों के स्थानांतरण होने तथा उनके स्थान पर कोई भी अध्यापक न पहुंचने पर रोष जताते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य नंदा बल्लभ देवराडी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।

उन्होंने कहा अगर 11 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होती तो 12 अगस्त से समस्त अभिभावक विद्यालय में प्रधानाचार्य कार्यालय मे क्रमिक अनशन करने को मजबूर होंगे। अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा ने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा एक साथ प्रवक्ता जीव विज्ञान, प्रवक्ता गणित, प्रवक्ता संस्कृत तथा माध्यमिक में गणित और कृषि विज्ञान के अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया।

जिस कारण यहां पढ़ रहे 215 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिस कारण अभिभावको की चिंता बढ़ गई है, उन्होंने कहा इस से पूर्व उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर अभिभावकों में रोष बना हुआ है। ज्ञापन में रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, महेंद्र सिंह, संगीता देवी, मनीषा देवी, आरती देवी, उदय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मेहरवान राम आदि के हस्ताक्षर हैं।

Share

You cannot copy content of this page