जय बद्री विशाल स्वायत्त सहकारिता मैठाणा की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन

Share at

नवीन चन्दोला- दशोली, चमोली।

आज बुधवार को विकासखंड दशोली के अन्तर्गत जय बद्री विशाल स्वायत्त सहकारिता मैठाणा की वार्षिक आम सभा का आयोजन विकासखंड सभागार दशोली चमोली में किया गया। बैठक में 20 राजस्व ग्रामों के अंतर्गत गठित 18 ग्राम संगठनो के कार्यकारिणी से 186 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गयाI

वार्षिक आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि भगवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी दशोली नयन कुंवर, अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन दशोली शिव प्रसाद डिमरी, ग्राम प्रधान मैठाणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जय बद्री विशाल कलस्टर की अध्यक्षा मुन्नी देवी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए क्लस्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। आम सभा बैठक में बिजनेस प्रमोटर सुमन सिंह द्वारा कलस्टर की आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

कलस्टर की आम सभा में रीप परियोजना के सहायक प्रबंधक महेंद्र कफोला द्वारा रीप और एनआरएलएम की जानकारी देते हुए कलस्टर के अंतर्गत की जा रही समस्त गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए निदेशक मंडल सदस्यों के कार्य दायित्वो की जानकारी दी गयी।इस अवसर पर कलस्टर की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जिसमें मुन्नी देवी को अध्यक्ष, देवकी देवी को सचिव, यमुना देवी को कोषाध्यक्ष चुना गयाI

वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी बीoएसo राणा ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि रेखीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाना चाहिएI आम सभा बैठक में कृषि विभाग से एडीओ वीकेपी मुकेश कुमार, एडीओ सहकारिता सौरभ रवि, रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक राजबर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह नेगी बीएमएम, मनोज कुंवर, देवेंद्र नेगी रीप द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गईI

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 15 अल्ट्रा पूअर लाभार्थियों को 35-35 हज़ार की धनराशि के चैक- डेयरी, मुर्गी पालन, सिलाई, लोहारगिरी इत्यादि आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को शुरू करने हेतु वितरित किए गए I कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई,इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन दशोली के अध्यक्ष नयन कुंवर ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन गतिविधियों के जरिए आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैI

कार्यक्रम में विकास सिंह गुसाईं सहायक प्रसार कृषि, पशुपालन, दीपा नेगी एरिया कोर्डिनेडर, समस्त बोर्ड सदस्य, कलस्टर कार्मिक सुमन सिंह, सीमा सती, सपना, अंजलि, आशा नेगी, रोहित, शशांक, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, ममता, अंशुल सिंह, अनामिका, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी सहित सभी ग्राम संगठनो से महिलाएं उपस्थित रहीI कार्यक्रम का संचालन सीमा असवाल द्वारा किया गयाI

You may have missed