सडक हादसे में तीन युवकों की मौत, दो थे अग्निवीर

Dehradun bike accident : देहरादून। राज्य में दिन-प्रतिदिन घटित होती भयावह सड़क दुर्घटनाओं लगातार लोगों को काल का ग्रास बना रही है। परंतु फिर भी ना तो लोग सतकर्ता बरत रहे हैं और ना ही सरकारें भयावह सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कानून ही बना पा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर फिर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां मंगलवार देर रात एक बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डिवाइडर से टकराने से जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शुरूआती जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है। बताया गया है मृतकों में से दो युवकों का हाल ही में अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था। सभी मृतक युवक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के रहने वाले थे।
Dehradun accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला निवासी 21 वर्षीय आदित्य रावत, नौगांव निवासी 20 वर्षीय नवीन राणा और पुरोला निवासी 21 वर्षीय मोहित रावत, मंगलवार देर रात को बाइक पर सवार होकर राजपुर से घंटाघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत उनकी बाइक जैसे ही सिल्वर सिटी के पास पहुंची तो एकाएक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। बुधवार दोपहर में आदित्य की मौत हुई। शाम के समय नवीन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक इन दिनों देहरादून में ही रहते थे। मृतक मोहित और आदित्य का हाल ही में अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था। उन्हें ज्वाइनिंग के बाद ट्रेनिंग पर जाना था जबकि नवीन देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ सेना भर्ती की तैयारी भी कर रहा था।