शाबास : होनहार 10वीं के प्रियांशु ने लिखी “चौराहे पर बैठे लोग” नामक कहानी, उत्तराखंड भाषा संस्थान ने किया पुरस्कृत

Share at

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

राजकीय इंटर कालेज पोगठा के कक्षा 10 वी के छात्र प्रियांशु सिंह को स्वरचित लेखन में उत्तराखंड भाषा संस्थान देहारादून द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर गुरुजनों और अभिभावकों ने जताई खुशी। राजकीय इंटर कालेज पोगठा के कक्षा 10 वीं के छात्र प्रियांशु सिंह की स्वरचित कहानी चौराहे पर बैठे लोग,को उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा हिंदी दिवस पर देहरादून में पुरस्कृत किया गया है।

उन्हें यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रदान किया गया है ।। , यह पुरस्कार हिंदी दिवस समारोह के शुभ अवसर पर साहित्यिक प्रतियोगिता मेधावी छात्र छात्राओं को देहरादून में दिया गया । प्रियांशु सिंह को यह पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्य जगदीश शाह, संदीप सिंह नेगी , शंकर डबराल, देवेंद्र नौटियाल मुकेश बिष्ट , शेलेंद्र सिंह सत्य प्रकाश किमोठी जसपाल सिंह, पुष्पा गोसाईं, विनोद थपलियाल अर्जुन शाह मस्तान कोठियाल नमन विश्वकर्मा ,

विनोद कुमार सैलानी , ग्राम प्रधान पुष्पा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी पूर्व प्रधान बलराम सिंह पूर्व पीटीए अध्यक्ष रमेश सिंह नेगी पीटीए अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप सिंह नेगी सहित तमाम अध्यापकों , अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है ।

You may have missed