भगवती पूजन के अवसर पर किया समळौण पौध रोपण

लोकेन्द्र रावत केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जनपद चमोली के विकास खंड नारायण बगड़ के ग्राम सभा चिरखून में देवी प्रसाद जोशी जी ने दक्षिण काली मां भगवती पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में घर के आंगन में अनार एवं कागजी नींबू के तीन समलौण पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया । पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी श्रीमती पार्वती देवी जी ने ली कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दा जोशी जी ने किया उक्त अवसर पर नवीन चंद्र जोशी , रामेश्वर प्रसाद जोशी जी , अनुज जोशी , कुमारी आंचल , तमन्ना, श्रीमती जौशी देवी , श्रीमती विमला देवी , आदि ग्रामीण उपस्थित थे