नंदकेशरी के पास तीन स्कूटी सवारों का हुवा एक्सीडेंट, एक की मौत दो घायल

नवीन चन्दोला/थराली चमोली।

आज बुधवार नंदकेशरी के पास तीन स्कूटी सवारों का एक्सीडेंट हो गया हैं इस सूचना पर देवाल चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति एक स्कूटी UK14A 4940 में सवार होकर खेलने के लिये देवाल जा रहे थे, जैसे ही वे लोग नंदकेशारी तिराहे के पास पहुँचे तो अचानक से एक पत्थर ऊपर से उनकी स्कूटी पर गिर गया ।

चोट लगने के कारण एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गये, घायलों को सरकारी अस्पताल देवाल ले गये है, जबकि मृतक को देवाल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस मौक़े पर है तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्कूटी मलबे में दबी हुई हैं।

1- नितिन चन्दोला पुत्र गिरीश चन्दोला निवासी राड़ीबगड़़, थराली, उम्र 21 वर्ष (मृतक)2-सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह निवासी राड़ीबगड़ थराली, उम्र 30 वर्ष (स्कूटी चालक)3-सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 24 वर्ष

Share

You cannot copy content of this page