होमगार्डस 1162 सौरभ कुमार की इमानदारी बनी मिशाल

लोकेन्द्र रावत केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली में स्थित भगवान श्री बद्रीनाथ जी के लिए आये श्रद्धालु पंकज उम्र 64 वर्ष निवासी कानपुर मोबाइल नंबर 9336851771 जिनका पर्स दर्शन के दौरान मन्दिर परिसर में खो गया था जिसकी सूचना सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में नियुक्त होमगार्ड्स 1162 सौरभ कुमार को दी गई , सूचना पाकर होमगार्ड्स सौरभ कुमार द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से काफी खोजबीन कर व ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स खोजकर सकुशल पर्स स्वामी को फोन करके पर्स वापस लौटाया गया, पर्स में रु० 5000 नगद , आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे | पर्स मिलने के बाद पर्स स्वामी पंकज के मुरझाए , हताश चेहरे पर खिली मुस्कान जिससे व अत्यंत खुश हो गए और उन्होंने होमगार्डस 1162 सौरभ कुमार का धन्यवाद करते हुए यह कहा की ऐसे ईमानदार होमगार्डस मैंने अन्य स्थान पर कहीं नहीं देखे, जनपद चमोली के ईमानदार होमगार्डस की शत – शत नमन करते हुए उनके द्वारा भूरी – भूरी प्रंशशा की गई। अन्य उपलब्ध श्रदालुओं द्वारा यह भी कहा गया की जनपद चमोली के होमगार्डस सजग प्रहरी के रूप में ड्यूटी करते हुए दे रहे हैं ईमानदारी की मिसाल।

Share

You cannot copy content of this page