मुख्यमंत्री धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज में बाबा केदारनाथ के दर्शनों हेतु पहुंचे।अपने एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे मुख्यमंत्री का कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने वीआईपी हैलीपैड पर स्वागत किया। सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक ड्यूटियों पर नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनन्दन करने के उपरान्त मुख्यमंत्री तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिले।

तदोपरान्त उनके द्वारा बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा सम्पूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की गयी। तदोपरान्त उनके द्वारा श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Share

You cannot copy content of this page