राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी नागनाथ में 11 छात्र प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत

Share at

पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में सत्र 2022 । 23 छात्र संघ चुनाव के लिये आज नामांकन हो गये है 11 प्रतयाशियो ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये है ,बी ए प्रथम सेमिस्टर के अमन सिंह तथा बी ए तृतीय वर्ष के अवतार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिये बी ए द्धितीय वर्ष की कु प्रियका तथा बी ए प्रथम सेमिस्टर के आदर्श कुमार ने उपाध्यक्ष पद के लिये ,बी ए तृतीय वर्ष के सौरभ सिंह तथा बी ए तृतीय वर्ष के ही हिमांशु कुमार ने महासचिव पद के लिये।

बी ए प्रथम सेमिस्टर के अमन सिंह चौधरी ने सहसचिव पद के लिये ,बी ए प्रथम सेमिस्टर की कु दीक्षा तथा तथा बी ए प्रथम सेमिस्टर की कु दीक्षा ने कोषाध्यक्ष पद के लिये ,बी एस सी द्धितीय वर्ष के सौरभ सिंह तथा बी एस सी तृतीय वर्ष के अमन राणा ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि फद के लिये नामांकन पत्र प्रस्तुत किये है ,कल 21 दिसम्बर को नाम वापसी , नामांकन पत्रों की जांच तथा बैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की जायेगी ,,24 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह एक बजे तक मतदान होगा ,2बजे बाद मतगणना और परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा नंदकिशोर चमोला , मीडिया प्रभारी डा राकेश भट्ट और प्रवीन मैठाणी ने दी है कल 11 प्रतयाशियो ने ही चुनाव प्रपत्र खरीदें थे , नामांकन दाखिल होने के बाद महाविद्यालय में चुनाव की गहमा गहमी बढ़ गयी है ,सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव प्रचार में जुट कर वोटरों को अपने अपने प्रत्याशियों के पक्षो में लुभाने लगे हैं ।

You may have missed