मुड़यानी में टैक्टर ट्राली पलटी, एक व्यक्ति की मौत


चंपावत। जिला मुख्यालय मुडयानी के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 25 फिट गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का इलाज चल रहा है।


मंगलवार को बाजरिकोट सड़क में काम के बाद वापस चंपावत लौटने के दौरान मुड़यानी के पास टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 25 फिट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल भुवन आर्य के नेतृत्व में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को चंपावत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बलबीर (25) पाल सिंह, नवाब गंज बरेली को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य घायल विजय (40) पुत्र जानकी प्रसाद धरोरा नवाब गंज बरेली का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है। काम के बाद चंपावत की ओर लौटने के दौरान यह सड़क हादसा हो गया।

Share

You cannot copy content of this page