केदारनाथ हाइवे डोळ्या देवी डेंजर जोन पर खाई में गिरा टैम्पो वाहन, चालक गम्भीर घायल

सोनप्रयाग। केदारनाथ हाईवे फाटा बाजार से पहले डोळ्या देवी डेंजर जोन पर आज प्रातःकाल सवा चार बजे करीब टेम्पो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एक टेम्पो ट्रैवलर HR 55AP 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा।

वाहन में केवल चालक सवार था, जिसका पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया हो जहां से उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा लाया गया, चालक की स्थिति गंभीर होने पर हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग भेजा गया है। वाहन चालक बीर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी राजस्थान बताया और जानकारी दी गयी कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दुर्घटना की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को भी दे दी गयी है।

Share

You cannot copy content of this page