अगस्त्यमुनि में बीए द्वीतीय वर्ष की छात्रा का शव मिला फंदे से लटका

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड में 19 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली आईशा अपनी बड़ी बहन अर्चना के साथ विजयनगर में किराये के कमरे पर रहती थी। बीती रात खाना खाने के बाद दोनों बहनें अलग-अलग कमरे में सोने चली गईं। सुबह जब काफी देर तक आईशा नहीं उठी तो उसकी बड़ी बहन अर्चना ने दरवाजा खटखटाया, किंतु दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद आईशा के नम्बर पर कॉल की तो भी कोई जवाब नहीं मिला। तब घबराते हुए उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक और कुछ पड़ोसी कमरे पर पहुंचे और आईशा को आवाज दी किंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना अगस्त्यमुनि को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के दरवाजा खोलने पर आईशा को फंदे से लटकता समने पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page