दुर्घटना में महिला फार्मेसिस्ट की मौके पर मौत

रूद्रप्रयाग केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील के समीप एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें परकंडी में तैनात 42 वर्षीय महिला फार्मेसिस्ट कुसुमलता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्यो में जुटी। वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से 130 मीटर मंदाकिनी नदी किनारे गिरा। वाहन में केवल महिला चालक ही सवार थी। मृतक का रेस्क्यू कर 108 वाहन से रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। मृतक श्रीनगर गोला बाजार निवासी बताई जा रही है।

वहीं घटना स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल और रूद्रप्रयाग में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक भण्डारी भी मौके पर रहे और उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रूद्रप्रयाग में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत भी घटनास्थल पर पहुँचे और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।

अनट्रेन थी ममहिला, इसलिए हुई दुर्घटना

बताया जा रहा कि महिला के पीछे थार वाहन से उसका पति और वैगनार वाहन से उसकी बहन आ रही थी। जबकि सबसे आगे उक्त महिला स्कार्पियो वाहन चला रही थी। अनट्रेन होने के कारण भटवाडीसैंण के निकट वाहन अनियंत्रित हुआ जिसे महिला नियंत्रित नहीं कर पाई और वह दुर्घटना का शिकार हो गई।।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page