महाविद्यालय में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित

0
Share at



महाविद्यालय में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित


थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली के कैरियर एंड प्लेसमेन्ट सेल के अन्तर्गत महाविद्यालय में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षाधिकारी चमोली श्री कुलदीप गैरोला एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री विनय जोशी द्वारा सत्र को संबोधित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह के द्वारा दोनो अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अभिभाषण से किया गया। सत्र की शुरुआत में संयोजक श्री शंकर राम द्वारा महाविद्यालय में सक्रिय करियर काउंसलिंग सेल से संबंधित जानकारी छात्रों को दी गई और किस प्रकार से छात्र काउंसलिंग से माध्यम से भविष्य का चयन कर सकते है बताया। 


  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विनय जोशी ने सिविल सेवा की तैयारी, विषयवस्तु एवं कार्यक्षेत्र पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने सिविल सेवा में स्वाध्याय एवं कोचिंग के महत्व सहित छात्र छात्राओं की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। द्वितीय सत्र में मुख्य शिक्षाधिकारी चमोली श्री कुलदीप गैरोला ने अपनी नव प्रकाशित पुस्तक से विभिन्न उदाहरणों के साथ नेतृत्व एवं जीवन कौशल पर व्याख्यान देते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक चिंतन, अभिप्रेरणा एवं निरन्तर कार्योन्मुख व्यक्ति न केवल सफल होता है अपितु समग्र समाज हेतु भी उत्कृष्ट मानव संसाधन एवं सेवाप्रदाता बन सकता है।

संपूर्ण कार्यक्रम करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक श्री शंकर राम, डॉ. नीतू पाण्डे तथा श्री रजनीश कुमार  की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा आर्य, श्री अनुज कुमार, डॉ. पुष्पा रानी, श्री सुनील कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री कुलदीप जोशी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. निशा ढोंढियाल सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed