ब्रेकिंग न्यूज़ :तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर सड़क हादसा, दो लोग गंभीर घायल,
ब्रेकिंग न्यूज़ :तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर सड़क हादसा, दो लोग गंभीर घायल,
रूद्रप्रयाग। तिलवाड़ा- मयाली मोटर मार्ग पर सड़क हादसा, दो लोग गंभीर घायल, घायलों को 108 की मदद से ले जाया जा रहा है जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग।
तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर पैंयाताल के पास आज शुक्रवार 5:30 बजे एक मैक्स और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग उपचार के लिए भेजा गया है।
देखिए हादसे की वीडियो-
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर पैंयाताल के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मैक्स वाहन संख्या यूके 13 टी ए 0039 ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मैं तो चालक शराब के नशे में चूर है। घायलों में एक युवा सुमित कठैत बताया जा रहा है जो स्थानीय है जबकि अन्य के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।