जनपद चमोली में मनाया गया विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस
जनपद चमोली में मनाया गया विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ /
चमोली/ आज अपराहन 12 बजे जिला अधिकारी चमोली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आहूत जिला स्तरीय टी०बी० फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एस०पी० कुडियाल द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
तदपश्चात जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डा० उमा रावत द्वारा जनपद स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की उपलब्धि एवं प्रस्तुतीकरण किया गया एवं बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक नये मरीजों को खोजें ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य जनपद में पूर्ण किया जा सके।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में विभिन्न गतिविधि सम्पादित की जा रही है, ताकि टीबी के मरीजों की अधिक से अधिक खोज कि जा सके इस गतिविधि के अन्तर्गत सभी ब्लाकों में Target Population (Vulnerable & Marginalized) In Urban & Rural Area का चिन्हीकरण कर, आशाओं के माध्यम से घर-घर जाकर टी०बी० के सम्भावित रोगियों को खोजने का कार्य किया जा रहा है। जिला अधिकारी चमोली द्वारा टी०बी० चैम्पियन्स को उनके इलाज पूर्ण होने पर उन से उनका उपचार के दौरान और उपचार पूर्ण होने के बाद अनुभव के बारे में पूछा गया अन्त में बैठक सधन्यवाद सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी चमोली, उमाशंकर विष्ट, ऋषि प्रसाद ममगाई, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एम०एस०खाती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0वी0पी0सिंह, मोहन प्रसाद, अर्जुन नेगी, उदय सिंह रावत, आलोक परमार एवं सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे।