अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा एवं टिहरी ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड विद्यार्थियों को पैन देकर की शुभकामनाएं प्रेषित

0
Share at

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा एवं टिहरी ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड विद्यार्थियों को पैन देकर की शुभकामनाएं प्रेषित

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ 

टिहरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा व टिहरी ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को पेन देकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमन सजवाण व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सचिन सजवाण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र/ छात्राओं व समाज के बीच सकारात्मक सोच लेकर काम करती है व उनका प्रोत्साहन करती है साथ ही सभी छात्र/ छात्राएं अच्छे अंक से उत्तीर्ण हों सभी का भविष्य उज्ज्वल हो ऐसी abvp कामना करती है, इसी के तहत आज नई टिहरी व चम्बा नगर के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को पेन वितरित किये गए।

कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल, नगर विस्तारक परमेश जोशी,जिला सह संयोजक दीप्ति पथरियाल, नगर मंत्री चम्बा अमन सुयाल,नगर मंत्री टिहरी प्रियंका, सोनल रावत,आकृति डबराल,प्रिया डबराल,दीपक गुनशोला, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष पीयूष कुमाईं, युवराज ,साहिल नेगी, रोहित बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed