पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया स्थानीय अभिसूचना इकाई, जिला नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 का वार्षिक निरीक्षण

0
Share at

 पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया स्थानीय अभिसूचना इकाई, जिला नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 का वार्षिक निरीक्षण


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

चमोली

  संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर CCTV कैमरों से लैस करने हेतु किया गया निर्देशित।

 श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष चमोली, डायल 112 शाखा व स्थानीय अभिसूचना ईकाई कार्यालय चमोली का निरीक्षण किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष चमोली का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त/भेजी जाने वाली सूचनाओं से सम्बन्धित लॉग बुक सहित अन्य पत्रावालियों का निरीक्षण किया गया। आपदा, दुर्घटना व अन्य प्राप्त होने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय व वर्चुअल थाने को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मुख्यालय व अन्य थाना क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्य चौराहों व अन्य संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर CCTV कैमरे लगवाने व यात्रा मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए CCTV हुए कैमरों को यात्रा से पूर्व दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर थाना/हाईवे पेट्रोल के रिस्पांस की जानकारी लेते हुए 112 के अभिलेखों/ रजिस्टरों का निरीक्षण कर समय-समय पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।  

स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण दौरान महोदया द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों के कार्य की जानकारी ली गयी। स्थानीय अभिसूचना इकाई से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए महोदया द्वारा ऑनलाइन संचालित होने वाले पोर्टलों, चरित्र सत्यापनों व पासपोर्ट एनक्वायरी से सम्बन्धित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। गोपनीय अभिलेखों की का गहनता से अवलोकन कर कार्यकुशलता बढाये जाने हेतु प्रभारी अभिसूचना इकाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभिसूचना संकलन को प्रभावी बनाए हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के साथ सामंजस्य बनाते हुए प्राप्त होने वाली भ्रामक सूचनाओं आदि पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अभिसूचना इकाई सूर्याप्रकाश शाह, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो जितेन्द्र भण्डारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed