राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान

Share at

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली ।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा महाविद्यालय तलवाड़ी तथा राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों के साथ हर घर तिरंगा अभियान मनाया।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा थराली के मंडल उपाध्यक्ष संजय जोशी ने अपने कथन में आजादी के इतिहास के बारे में बताया और छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों से यह अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में एक तिरंगा अवश्य लगाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कृष्णा सिंह रावत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा थराली,कुलसारी, तलवाड़ी ग्वालदम मुख्य बाजार में जगह-जगह पर तिंरगे झंडे लगाकर शहीदों को याद किया जाएगा। आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छात्रसंघ के आमंत्रण पर महाविद्यालय तलवाड़ी में रहना हुआ इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रसंघ पदाधिकारीयो के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस कार्यक्रम में संजय जोशी, कृष्णा सिंह, नगरममंत्री ABVP पंकज जोशी, मोहित गडिया, प्रतीक सती तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed