राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस ।

नवीन चन्दोला- थराली, चमोली।

राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया,वही बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा मौजूद रहे।

सर्वप्रथम डा ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है, उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व एवं गुरु -शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया, और कहा एक अच्छे शिक्षक का कार्य छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना,और शिष्य का कार्य आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।

उपस्थित छात्र -छात्राओं ने गुरु -शिष्य की परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिष्य की तरह छात्रों ने प्रण किया कि अपने आसपास रहने वाले अशिक्षित भटके हुए छात्र/छात्राओ को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा देंगे।

विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है लेकिन भारत में 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है, जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे।

इस मौके पर विधायक द्वारा तीनों विकासखंडो के परिषदीय परीक्षाओं में प्रथम पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रमुख थराली कविता नेगी, ब्लाक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल नेगी, ब्लाक प्रमुख देवाल डॉ दर्शन दानू, मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी,महिपाल भंडारी, सूरज खत्री, जिला पंचायत सदस्य चौण्डा प्रतिनिधि महेश शंकर त्रिकोटी आदि मौजूद रहे।

Share

You cannot copy content of this page