राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने थराली में किया पथ संचलन

नवीन चन्दोला/थराली चमोली।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए थराली में पथ संचलन किया। सरस्वती शिशु मंदिर नारायणबगड़ से स्वयंसेवको ने पथ संचलन शुरू करते हुए थराली मुख्य बाजार में पथ संचलन कर वापस सरस्वती शिशु मंदिर में ही समापन किया।

इस अवसर पर आर एस एस के वक्ताओ ने हिंदू नववर्ष क्यों मनाते हैं इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिए सभी की भागीदारी से ही हिन्दू राष्ट्र बनेगा। इसके लिए वे सतत् प्रयासरत है। पथ संचलन खण्ड संचालक खीमानंद खण्डूड़ी, खंड कार्यवाहक देवेंद्र भंडारी, देवाल के खंड संचालक सुरेश कुनियाल सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद थे।

Share

You cannot copy content of this page