पोखरी में निकाली स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली

Share at

राजेश्वरी राणा। पोखरी । स्वचछता सप्ताह के तहत आज नगर पंचायत पोखरी के कर्मचारियों ,पर्यावरण मित्रो द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर के नेतृत्व में ब्राड एम्बेसडर 1Uk बटालियन एन सी सी गोपेश्वर के कैडिटस की मदद से देवस्थान से लेकर बस स्टेड बाजार तक जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।

यह रैली देवस्थान से विनायक धार , ज्ञान वाटिका , टावर कालोनी से होती हुई बस स्टेड बाजार तक पहुंची ,एन सी सी कैडिटस साफ सफाई और पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिये ,हाथ में में तख्ती लिये हुये लोगों को जागरुक कर रहे थे । तथा जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दे रहे थे कि स्वच्छता सप्ताह के तहत शहर को स्वच्छ और साफ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें कचरा खुले में न फेंके , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, सूखा और गीला कचरा स्रोत पर ही अलग कर नगर पंचायत की गाड़ी को प्रदान करें ,अपने घर ,गांव ,शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान कर पर्यावरण और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और साफ रखें जिससे आप स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें क्योंकि सारी बीमारी की जड़ ही गंदगी है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने लोगों का आह्वान किया कि कचरा विलकुल खुले में न फेंके जैविक और अजैविक कूड़े को अलग कर नगर पंचायत की गाड़ी को दे तथा सुन्दर और स्वच्छ पोखरी बनाने में नगर पंचायत पोखरी का सहयोग प्रदान करें ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने एन सी सी कैडिटसो ,को स्वच्छता की शपथ दिलाकर उन्हें मिष्ठान वितरण किया ,इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,विजय प्रसाद चमोला , आशीष चमोला , आशीष कुमार , शकुन्तला देवी ,कैम्प कमान्डेंट ले कर्नल राजेश रावत ,कैम्प एरजोटेनट कैप्टेन मदन सिंह नेगी ,ले भरत भण्डारी , फस्ट आफिसर अनूप रावत,फस्ट आफिसर देवेन्द्र सिंह कुंवर ,जे सी ओ सुशील बहुगुणा ,जे सी ओ प्रदुमन सिंह सहित तमाम पर्यावरण मित्र और एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे । फोटो सलंग्न