रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का समापन

Share at

नवीन चन्दोला/थराली/चमोली।

आज शनिवार को तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की। सूबे के मुख्यमंत्री धामी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि वो विशेष कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए हैं,

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमर शहीदों को याद करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन जरूरी है, ऐसे कार्यक्रमों से भावी पीढ़ियों को भी देश सेवा की सीख मिलती है। आज मेले के तीसरे दिन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के कोडिनेटर दलवीर दानू रहे, कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोक गायक मृणाल रतूड़ी, महिला मंगल दल चेपड़ो एव शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक इंटर कालेज के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, शहीद भवानी दत्त जोशी की धर्मपत्नी विमला जोशी,कर्नल डॉ हरीश जोशी, थराली की प्रमुख कविता नेगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,मेला अध्यक्ष बीरू जोशी,व्यवस्थापक देवी जोशी,संयोजक दिगपाल सिंह गढ़िया,देवेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।