लोल्टी गांव में जय मां बधाणगड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नवीन चन्दोला/ थराली चमोली।

विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत लोल्टी में 5 जून से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जहां अभी तक लगभग 32 टीमें पहुंच चुकी है, क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विकासखंड थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, लोल्टी गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, ग्राम प्रधान मुकेश गुसाई द्वारा किया गया।

लोल्टी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से इस बार जय मां बधाणगड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी का कहना है इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिससे युवाओं की खेल की प्रतिभा निखरकर सामने आ सके, पहाड़ों के युवाओं में प्रतिभा हैं लेकिन एक मंच नहीं मिल पाता है जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने में मदद मिल सके,

एडवोकेट मनोज कुमार द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देने की घोषणा की है जिसके लिए अध्यक्ष पवन रावत और क्रिकेट कमेटी द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष पवन रावत ने क्षेत्र से अधिक से अधिक टीमों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया है जिससे मुकाबला और अधिक रोचक हो सके और साथ ही साथ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दिन महिलाओं के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन इस बार किया गया है ।

जय मां बधाणगड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का अध्यक्ष पवन रावत और हरीश सोलियाल(पान्डु), उपाध्यक्ष पृथ्वी नेगी, सचिव गम्भीर नेगी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, राहुल सिंह,सह सचिव गौरव नेगी तथा ग्राम प्रधान मुकेश गुसाई ने अधिक से अधिक टीमों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page