महाविद्यालय तलवाडी में विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियां।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार- प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में पधारे विषय विशेषज्ञों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री सभागार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी गई।

विशेषज्ञ के रूप में डॉ श्याम सिंह कुंजवाल और डॉ बालम दफौटी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा यूमओयू की स्थापना के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया तथा विधार्थी केन्द्रित कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक व्याख्या कर दूरस्थ शिक्षा के अनेक लाभ गिनाए।

प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि कामकाजी तथा भौतिक उपस्थिति से वंचित वर्गो हेतु वर्तमान युग में दूरस्थ शिक्षा सुनहला अवसर प्रदान करती हैं, यूओयू समन्वयक डॉ० शंकर राम ने महाविद्यालय स्थित केन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस दूरस्थ अंचल के अनेकानेक विद्यार्थी यूओयू के विभिन्न कोर्सेज से लाभांवित हो रहे है।

यूओयू के महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ० ललित जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया,इस अवसर पर डॉ० प्रतिभा आर्या, डॉ० नीतू पांडे, सुधा राणा, अनुज कुमार, मनोज कुमार, डॉ निशा ढोंढियाल, सुनीता भण्डारी, महिपाल सिंह, दीपा रावत, गुड्डू सिंह समेत अनेक लाभार्थी प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page