ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग का जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share at

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ लोल्टी से बुलाखिल तोक और ग्वाडो तोक तक 2 किमी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी थराली द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजा। ग्रामीणों ने बताया आजादी के 70 वर्षों के बाद भी अभी तक बुलाखिल तोक तथा ग्वाडो तोक के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। घरेलू गैस सिलेंडर, घर का दैनिक उपयोग का सामान,भवन निर्माण सामग्री,आपातकालीन स्थिति तथा महिलाओं के प्रसव के समय बिना सड़क सुविधा के काफी परेशानियों का सामना हमें करना पड़ता हैं।पूर्व राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुंसाई ने बताया इस सड़क में संरेखण के कार्य व वन विभाग के कार्यों में बहुत अधिक समय लग गया हैं और काफी अड़चनें इसमें पैदा हो रही है जिसे विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द पूरा कर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाना चाहिए।

You may have missed