रांसी स्टेडियम से किंकालेश्वर वाली सड़क पर लगातार हो रहा लैंडस्लाइड

Share at

भगवान सिंह केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ पौड़ी में रांसी स्टेडियम से किंकालेश्वर मोहल्ले जाने वाली सड़क पर बना लैंडस्लाइड जोन लगातार हो रही बारिश के कारण अब सक्रिय हो गया है, लैंडस्लाइड जोन से लगातार पत्थर दरक कर सड़क पर आ गए हैं जिससे ये मार्ग अब चौपहिया वाहनों के लिए बंद हो गया है वहीं इस मार्ग पर भूस्खलन होने का खतरा लगातार भी बना हुआ है, दरअसल बीते साल पहले ही यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था जिसके बाद रखी गई सुरक्षा दीवार कुछ समय पूर्व ही ढह गई जिसके बाद से इस लैंडस्लाइड जोन से पत्थर और मिट्टी लगातार दरक रही है जो इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है, वहीं डीएम पौड़ी ने तत्काल ही सड़क पर गिरे मलबे को साफ करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं , ताकि सड़क यात्रियों के लिए खुल सके वहीं लैंडस्लाइड ट्रीटमेंट को लेकर लोक निर्माण विभाग को प्रपोजल तैयार करने को कहा गया है ताकि इस सक्रिय लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट कार्य जल्द शुरू हो सके, वहीं विधायक राजकुमार पोरी ने लैंडस्लाइड जोन का जल्द ट्रीटमेंट हो इसके निर्देश लोक निर्माण विभाग अधिकारी को दिए हैं।

You may have missed