मां दुर्गा महिला जागृति रामलीला” नगर पंचायत थराली में अष्टम दिवस पर हनुमानजन्म तथा बाली-सुग्रीव युद्ध का मंचन

Share at

नवीन चन्दोला/थराली।

जनपद चमोली के अन्तर्गत पिण्डरघाटी के इतिहास में पहली बार नगर पंचायत थराली में महिलाओं (मातृशक्ति) द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं। आज अष्टम दिवस के अवसर पर हनुमान जन्म तथा बाली- सुग्रीव की लड़ाई का शानदार अभिनय किया गया, पिछले सात दिनों से रामलीला में मुकुट पूजा, लंका पूजा, रामजन्म,

राम लक्ष्मण का गुरूकुल की और प्रस्थान , जनक दरबार में सीता स्वयंवर, लक्ष्मण -परशुराम संवाद, केकयी -दशरथ संवाद, वनवास, चित्रकूट, सीता- हरण,आदि अभिनय के बाद आज अष्टम दिवस पर हनुमान जन्म तथा बाली- सुग्रीव युद्ध का शानदार अभिनय किया गया।

अष्टम दिवस की रामलीला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा रिबन काटकर किया गया, इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मण्डल थराली के अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा सहित सभी भाजपा, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, पहली बार महिलाओं द्वारा रामलीला में अभिनय किया जा रहा हैं

इस अवसर पर भी दर्शक बड़ी संख्या में राम दरबार में पहुंचकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं । कल से रामलीला में मेघनाथ -लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मणशक्ति, राम- रावण संवाद तथा युद्ध में रावण की मृत्यु, राम- भरत मिलन के बाद राजतिलक के साथ रामलीला का समापन होगा।







You may have missed