केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के छात्रों ने एस.एस. बी. के जवानों को भेंट किये रक्षा सूत्र

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशभक्ति की भावना का जश्न मनाते हुए केंद्रीय विद्यालय सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के अधिकारियों एवं जवानों को रक्षा सूत्र भेंट किये गये, तथा बहिन का कर्तव्य निभाते हुए जवानों की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए छात्राओं ने आभार जताया कि साल भर उनकी रक्षा करने वाले भाइयों को राखी भेंट कर वह खुद को धन्य महसूस कर रही हैं I

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय ढोंडीयाल व अध्यापिकाओं द्वारा डॉ. अतुल कुमार राय कार्यवाहक उप महानिरीक्षक के साथ संस्थान के अन्य अधिकारियों को छात्राओं व अध्यापिकाओं की तरफ से राखी भेंट की गई I इस अवसर पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक, ने सभी छात्राओं व अध्यापिकाओ को पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए,अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसा महसूस हो रहा है कि वे और उनके जवान अकेले नहीं है, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हैl

Share

You cannot copy content of this page