होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के लिए तहसीलों में होगी भूमि आवंटित

लोकेन्द्र रावत केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ एस के साहू जिला कमांडेंट चमोली द्वारा जनपद में नियुक्ति के उपरांत समस्त होमगार्ड स्वयं सेवकों से जनपद में ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में स्वयं रूबरू होकर पूछा गया तो उनके द्वारा सबसे पहले यही समस्या बताई गई कि जिस प्रकार से पुलिस को रहने हेतु थानों चौकियों में स्थान होता है लेकिन हमारे लिए ऐसा कोई स्थान नहीं है, तभी मुझे हृदय से यह एहसास हुआ कि जनपद चमोली में होमगार्ड स्वयं सेवकों के लिए भी प्रत्येक तहसील में होमगार्ड्स के लिए भी भूमि आवंटित होनी चाहिए जिसमें उनके लिए होमगार्ड्स लाइन बनाई जाएगी इस संबंध में मैंने अपने मुख्यालय में कमांडेंट जनरल को समस्याओं से अवगत कराया उनके द्वारा यह अनुमति प्रदान की गई कि भूमि आवंटित कराई जाए इसके उपरांत पूरे जनपद चमोली में भूमि आवंटन कराए जाने के लिए युद्ध स्तर में प्रयास किए गए सर्वप्रथम आदि बद्री में भूमि आवंटित हुई जिसके लिए दिनांक 4 जुलाई 2023 को युद्ध स्तर पर देवनगरी जनपद चमोली में गैरसैण प्लाटून का विधिवत निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत आदि बद्री में आवंटित भूमि पर डीपीआर हेतु रजिस्ट्रार कानूनगो तथा अपर सहायक अभियंता निर्माण इकाई पेयजल के साथ भूमि सर्वेक्षण किया गया।अब उक्त भूमि में निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार किया जाएगा निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत इस क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले समस्त होमगार्ड्स को ड्यूटी में आने जाने के लिए वैसे ही सुविधाएं हो जाएंगी जैसे कि पुलिस विभाग में है यह जनपद चमोली के होमगार्ड विभाग के लिए एक नई उपलब्धि होगी जिससे होमगार्ड्स के मनोबल पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा।