महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
-राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरणाचांई में शुरू हो गया है । शिविर का उद्घाटन सरणाचांई की ग्राम प्रधान अंशुदेवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पीटीए अध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओ की अहम भूमिका होती है। ग्राम प्रधान अंशु देवी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर में छात्रो द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक जन – जागरुकता और स्वच्छता अभियान से आम जन जीवन में उपयोगी होने के साथ प्रेरणादायक है ।साथ ही छात्र छात्राओं में अनुशासन की भावना पैदा होती है ।
एनएसएस शिविर की कार्यक्रम अधिकारी डा, आरती रावत ने कहा कि शिविर में 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्र-छात्राओ ने भाग लिया है। शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीणों में साफ सफाई, स्वास्थ्य, नशामुक्ति,कानूनी जानकारी,साइबर क्राइम, यातायात और स्वयंसेवी भावनाओ को जागृत करना आदि विषयो पर विशेष जानकरी दिलवाई जायेगी। प्रथम दिवस को शिवरार्थियो ने गांव के पैदल रास्तो की सफाई की।कार्यक्रम अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियो द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा राजेश भट्ट,समाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह राणा,सतीश चमोली,दीपक सिंह, विजय कुमार सहित महिला मंगल दल व स्वयंम सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।