आखिरकार मां धारी देवी को मिला स्थाई मंदिर, इस दिन होंगी विराजमान

शौम्य बुटोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
श्रीनगर। देव भूमि उत्तराखंड की रक्षक माने जाने वाली देवी मां धारी अब आखिरकार अपने स्थाई मंदिर में विराजमान होंगी। उत्तराखंड के श्रीनगर से 14 किलोमीटर की दूरी पर अलकनंदा नदी के किनारे मां धारी देवी का मंदिर स्थित है,जहां पर मां के कई चमत्कार देखने को मिलते हैं,
लाखों लोगों की श्रद्धा और विश्वास भी मां धारी से जुड़ा हुआ है, लेकिन श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के निर्माण के बाद यह मंदिर डूब क्षेत्र में आ रहा था इसलिए परियोजना संचालन कर रही कंपनी की ओर से पिलर खड़े कर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन 2013 में केदारनाथ जल प्रलय के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर मूर्तियों को अपलिफ्ट किया गया पिछले 9 सालों से मूर्तियां इसी अस्थाई स्थान में विराजित हैं, अब आगामी 28 जनवरी को आखिरकार मां धारी देवी अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो जाएंगी।