नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष पद ओ बी सी महिला आरक्षित होने से पुरुष दावेदार हुए मायूस

नवीन चन्दोला- थराली/
चमोली। जनपद चमोली की थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अन्य पिछड़ी जाति O.B.C. महिला के लिए आरक्षित होने से पुरुष दावेदार मायूस हो गये हैं। 14 दिसम्बर को जारी निकाय आरक्षण की सूची में नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष की सीट सामान्य श्रेणी(अनारक्षित )में रखी गई थी,आज सोमवार को जारी अंतिम आरक्षण सूची में नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष सीट को ओ बी सी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष की सीट को लेकर पहले से ही उम्मीदवारों में कयास लगाए जा रहे थे कि यह सीट ओबीसी पुरुष के लिए आरक्षित हो सकती है,लेकिन पूर्व में जारी लिस्ट में सीट के सामान्य होने से अचानक ही दावेदार बढ़ गए थे ।
सामान्य सीट पर भाजपा के पैनल में तीन लोग दावेदारी कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस एकमात्र उम्मीदवार पर अपना दाव लगाने की तैयारी को लेकर मैदान सजा रही थी,लेकिन अचानक हुए इस बदलाव से जहां उम्मीदवारों में मायूसी है, वहीं दोनों राष्ट्रीय दलों के सामने भी एक उम्मीदवार जुटाना चुनौती हो गया है।
पूर्व में जारी सूची में सामान्य सीट होने पर नगर पंचायत थराली में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के मैदान में उतरने की चर्चा थी ,जिसको लेकर उम्मीदवारों ने घर-घर संपर्क भी करना शुरू कर दिया था,भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रायशुमारी की बैठकें भी संपन्न हो गई थी,भारतीय जनता पार्टी के पैनल के तीन लोगों गंगा सिंह बिष्ट, प्रदीप चन्द्र जोशी तथा रमेश चन्द्र थपलियाल को लेकर रायशुमारी हो गई थी, वहीं कांग्रेस पूर्व से ही एकमात्र उम्मीदवार विनोद रावत के सहारे मैदान में डटी थी लेकिन अब स्थिति उलट गई है,लंबे समय से तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के सामने अब न्यायालय का एक रास्ता है देखते हैं उम्मीदवार किस रास्ते को चुनते हैं ।
नए समीकरण के अनुसार सोमवार को ही चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो गई है और शीघ्र ही नामांकन की तिथियां सामने हैं दोनों ही दलों सहित अन्य दलों के लिए भी ओ बी सी महिला उम्मीदवार जुटाना एक बड़ी चुनौती हो गई है,अब इस चुनौती से किस तरह ये दल निपट पाते हैं, नगर पंचायत थराली के लिए यह देखना जरूरी है।