अब ककेदारनाथ की दूरी सिर्फ 30 मिनट में होगी तय, केन्द्र सरकार की इस योजना का मिल रहा फायदा

रिपोर्ट : कुलदीप राणा आजाद
रूद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। कार्यदायी संस्था ने रोपवे निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है। साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी समय से पूरी करने की तैयारी है। 13 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण कार्य दो चरणों में होना है। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ तक 9.7 किमी निर्माण होना है इस कार्य पर 956 करोड रुपए खर्च होंगे। नए साल में काम शुरू होने की संभावना है।
21 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने इस कार्य का शिलान्यास किया था। अब कार्यदायी संस्था ने रोपवे निर्माण के लिए निविदा ऑनलाइन आमंत्रित की है। रोपवे बनने से गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी सिर्फ 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। साथ ही शुरुआती समय में 1 घंटे में 1800 से 2000 बाद में 3500 यात्री रोपवे से केदारनाथ पहुंच सकेंगे। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रोपवे निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ( राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड) को सौंपी है। हवाई वह भूमिगत सर्वे कर अन्य सभी औपचारिकता पूरी की जा चुकी है। सोनप्रयाग व केदारनाथ प्रमुख स्टेशन होंगे जबकि गौरीकुंड चीरबांसा और लिंचोली भी स्टेशन बनेंगे।