11 माह से मृतक दीपा देवी की मौत के कारणों का नहीं चला पता,परिजन को इंसाफ की गुहार

Share at

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ 21 जून 2022 की यह घटना हैं जिसमें दीपा देवी पुत्री श्री गोविंद राम,ग्राम -हरिनगर लेटाल, पोस्ट ऑफिस कुराड़, विकासखंड थराली की मृत्यु लगभग 1 वर्ष पूर्व हो गई थी। जिसमें मायके पक्ष ने आरोप लगाया हैं कि दीपा देवी के पति दलवीर राम , दलबीर राम के पिता बाली राम निवासी कूनी पार्था (बुला) के द्वारा टेलीफोन पर मृतक दीपा के पिता गोविंदराम को करीब 3:30 बजे टेलीफोन के माध्यम से यह सूचना दी गई कि तुम्हारी लड़की दीपा देवी ने थोड़ा से जहर पी लिया है। हम उसको स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गए हैं,और वह बेहोश है जब तुम आएंगे तो उपचार के लिए आगे ले जाएंगे। मृतक लड़की के भाई यशपाल का कहना हैं लेकिन जब मेरे ताऊ गोविंद राम स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचे तो मेरी बहन दीपा देवी मृत अवस्था में थी,और ससुराल पक्ष के लोग मौत का कारण बताने से डर रहे थे,बोल रहे थे इसका पोस्टमार्टम नहीं कराते हैं,और अंतिम संस्कार कर लेते हैं, उसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने उसका पीएम रिपोर्ट कराने के लिए गोपेश्वर ले गये। 27 जून को उप जिला अधिकारी थराली को एक प्रार्थना पत्र दिया उस पर किसी प्रकार का कोई अमल नहीं किया गया पुनः 11 जुलाई के दिन जिलाधिकारी और उपजिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, उस पर भी कोई विचार नहीं हुआ।27 जुलाई 2022 को रेगुलर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की । लेकिन ससुराल पक्ष के खिलाफ सबूत न मिलने के कारण किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। 14 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा को भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया उस पर भी किसी प्रकार का कोई अमल नहीं हुआ और मायका पक्ष करीब 180 दिनों से थाने और तहसील प्रशासन के चक्कर लगा रहे है। और न्याय की गुहार लेकर के दर-दर भटक रहे हैं।

You may have missed