खाई में गिरी महिला को कर्णप्रयाग पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

सतेन्द्र पुंडीर

चमोली। । कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुये खाई में गिरी महिला को खाई से सुरक्षित निकालकर मित्र पुलिस होने का कर्तव्य निभाया।

मामला कोतवाली कर्णप्रयाग का है जहां आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की कोई महिला कर्णप्रयाग-गौचर के बीच स्थित नगर पालिका के कूडेदान में गहरी खाई में गिरी है। उक्त सूचना पर थाना कर्णप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुँचा व त्वरित कार्यवाही करते हुए गहरी खाई में उतरकर उक्त महिला को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उक्त महिला द्वारा अपना नाम श्रीमती सुशीला देवी पत्नी माहेश्वर प्रसाद सेमवाल नि0 देवतौली कर्णप्रयाग उम्र-64 वर्ष बताया गया। महिला के सिर पर चोट होने के कारण महिला को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया। कोतवाली पुलिस द्वारा गहनता से जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share

You cannot copy content of this page