केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैन में चट्टान टूटने से बाधित, कार चालक भी हुवा घायल

Share at

संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग गौरीकुंड स्थान भटवाड़ीसैन के समीप चट्टान टूटने से मलवा आने के कारण मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हो गया है। इस दौरान मलवा मे एक कार दबने से कार चालक घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कि सोनप्रयाग से आगे मुनकटिया में मलवा आने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिस कारण यात्रा को सोनप्रयाग मे रोक दिया गया है। अवरूद्ध सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन से मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है तथा यात्रियों को भारी वर्षा के कारण सुरक्षित स्थानों में रूकने तथा मौसम ठीक होने पर ही यात्रा को शुरू करने की अपील की जा रही है।