अगस्त्यमुनी पुराना देवल में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का पुस्ता हुवा ध्वस्त

भानु भट्ट केदारखंड एक्सप्रेस/बताया जा रहा है कि अगस्त्यमुनी के नजदीक पुराने देवल मे जहाँ कि 2013 की दैवीय आपदा में लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था, वहां पुनः आज फिर पुस्ते ठहने शुरू हो गये हैं, जिसके चलते लोग डरे सहमे नजर आ रहें हैं, मन्दाकिनी नदी पूरे उफान पर है। वहीं सामजिक कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों का कहना है कि यदि यथा शीघ्र राष्ट्रीय मोटर मार्ग का सुधारीकरण न हुआ तो ऐसा कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है जिससे लोग जिला मुख्यालय तक जा सकेंगे।