केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ में फंसे बोल्डरों को हटा रहा लोनिवि गुप्तकाशी

Share at

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक यात्रियों की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के लिए लोनिवि गुप्तकाशी के 55 कार्मिकों द्वारा रात-दिन कार्य किया जा रहा है

केदारनाथ यात्रा मार्ग में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए ग्लेशियर क्षेत्र में बर्फ में फंसे बोल्डरों को यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि द्वारा रात्रि के समय हटवाया जा रहा है

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग में संवेदनशील क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हो रही रैलिंग का कार्य भी तत्परता से किया जा रहा है जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए

श्री केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं जुटाने में निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिससे कि किसी भी तीर्थयात्री को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।


अधिशासी अभियंता लोनिवि गुप्तकाशी विनय झिंक्वाण ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग के ग्लेशियर प्वाइंट में बर्फ में दबे/फंसे बडे़-बड़े बोल्डर जो बर्फ पिघलने के कारण यात्रा मार्ग की ओर खिसक रहे हैं। यात्रा मार्ग में कोई अप्रिय घटना घटित न हो तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे बोल्डरों को रात्रि के समय श्रमिकों द्वारा हटवाया जा रहा है। जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना न घटित न होने पाए तथा यात्रा भी निरंतर सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों की सुविधा के लिए कतारबद्ध करने के लिए सोनप्रयाग, गौरीकुंड तथा केदारनाथ में स्वर्गारोहिणी में पंजीकरण स्थल पर रैलिंग का कार्य करते हुए कतारबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से तीर्थ यात्रियों को बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन कराए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों के जिन स्थानों में रैलिंग क्षतिग्रस्त हो रही है तथा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग का त्वरित गति से मरम्मत कार्य भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में भारी वर्षा के कारण यात्रा मार्ग के जिन स्थानों में मलबा आ रहा है या मलबे के कारण मार्ग संकरा हो रहा है ऐसे स्थानों पर भी तत्परता से कार्य करते हुए यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न हो इसके लिए ऐसे स्थानों पर कार्य करते हुए मार्ग से मलबा हटाया जा रहा है तथा मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित कराने के लिए लोनिवि गुप्तकाशी के 55 श्रमिकों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।