केदारनाथ ययात्रा में परिजनों से बिछड़ गया था तमिलनाडु का 11 वर्षीय बालक, फिर ऐसा मिलाया परिजनों से

रूद्रप्रयाग/केदारनाथ। आज को साइराम पुत्र श्री मंजूनाथ (उम्र 11 वर्ष) निवासी तमिलनाडु जो श्री केदारनाथ धाम से गौरीकुण्ड जाते वक्त पुराना रामबाड़ा के पास से अपने माता पिता से बिछड़ गया था रामबाड़ा के आस पास बालक के परिजन को काफी तलाश किया गया लेकिन नहीं मिल पाए। बालक अपने परिजनों से बिछड़ कर काफी घबराया व रो रहा था। चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत उक्त बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी भीमबली पर लाया गया व लगातार अनाउंसमेंट व यात्रा पड़ाव की चौकियों से सम्पर्क के माध्यम से परिजनों की तलाश करने का प्रयास किया गया।

उक्त बालक हिंदी नही अपितु तेलगु में बात कर रहा था। जिसे समझना मौजूदा पुलिस बल के लिए मुश्किल हो रहा था। परिजनों की ढूंढ खोज के क्रम में बालक से उनके द्वारा किए गए लास्ट नाइट स्टे के बारे में पता किया गया तो बालक को केवल हेलीपैड के पास केदारवासी नाम से होटल याद था। तत्काल होटल केदारवासी का सम्पर्क नंबर पता कर उससे सम्पर्क किया गया और बालक की माता श्रीमती राधिका देवी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर बालक की बात उसकी मां से करवाई गई जो गौरीकुंड पहुंच चुके थे। बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page