श्रीनगर बेस अस्पताल में मिलेगी हेल्थ एटीएम मशीन की सुविधा

Share at

संगीता बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित होने से चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को जल्दी जांच की सुविधा मिल पायेगी।चिकित्सा सचिव ने बेस चिकित्सालय पहुंचकर मशीन का शुभारंभ किया।प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा सेवा को सृदढ़ बनाने तथा लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच जल्द हो इसके लिए चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव स्थित अस्पतालों में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित की जा रही है। जिसके तहत गुरुवार को बेस चिकित्सालय में इमरजेंसी वार्ड के पास हेल्थ एटीएम स्थापित की गई। हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ चिकित्सा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा किया गया। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर चारधाम यात्रा रूट पर 50 से अधिक हेल्थ एटीएम लगाकर जनसुविधा की चिकित्सा सेवा में बढ़ोत्तरी की है। बेस चिकित्सालय में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि हेल्थ एटीएम यात्रा रूट पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये है। इससे चारधाम पर आने यात्री एवं अन्य मरीज आसानी से हेल्थ संबंधी विभिन्न टेस्ट आसानी से कर सकते हैं। उक्त हेल्थ एटीएम स्थापित होने से लोगों को अपने हेल्थ संबंधी जांच की सुविधा जल्द मिलेगी ही साथ नि:शुल्क यह सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हेल्थ एटीएम मशीन के संदर्भ में प्रचार-प्रचार करने तथा डिस्प्ले करने के निर्देश भी दिये। ताकि यात्रियों की इसकी जानकारी मिल सके। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हेल्थ के क्षेत्र में यह अच्छी शुरुआत की गई। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री अपने स्वास्थ्य का चेकअप कर सकते हैं। उक्त हेल्थ एटीएम से जांच रिपोर्ट एक या दो मिनट के बीच प्राप्त हो जायेगी। डॉ. रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा हेल्थ एटीएम लेकर जो चिकित्सा सुविधा प्रदान की है, उससे निश्चित ही यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान होगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार, एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम, इमरजेंसी विभाग के प्रभारी डॉ. ललित पाठक, एमआरडी प्रभारी अनिल उनियाल, पीआरओ अरूण बडोनी, संदीप पंवार, मनमोहन सिंह, पंकज रावत सहित डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ आदि मौजूद थे।

You may have missed