बेकरी व गत्ते की दुकान में लगी आग, लाखों सामान राख

Share at

पोखरी । विकास खण्ड मुख्यालय के विनायक धार में पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर लक्ष्मण सिंह नेगी की स्टैंडर्ड बेकरी और गत्ते की दुकान में लगी भीषण आग लाखों की रुपये की ओवन ,पेस्टी बनाने , ,चाकलेट बनाने , काफी बनाने की मशीनें सहित बेकरी का सामान जलकर हुआ खाक , तहसील प्रशासन , पुलिस प्रशासन और स्थानीय ब्यापारियो की मदद से आग पर पाया गया काबू ,आज सुबह विकासखंड मुख्यालय के विनायक धार में पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सिदेली निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी की स्टैंडर्ड बेकरी और गत्ते की दुकान में अचानक आग लगने से जहां लाखों रुपये की पेस्टी बनाने ,चाकलेट बनाने ,काफी बनाने की मशीने ओवन ,फ्रिज जल कर खाक हो गयी है ,वहीं लाखों रुपये की बेकरी का सामान और गत्ता भी जलकर राख हो गया है

आग लगने का कारण शर्टसर्किट बताया जा रहा है,आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय ब्यापारियो, नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं राजस्व उपनिरीक्षक मोहन विष्ट थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ,वहीं व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल तथा ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने भी मोके पर पहुंच कर कहा कि दुकान मालिक लक्ष्मण सिंह नेगी की ब्यापार संघ की तरफ से हर सम्भव मदद की जायेगी ।