राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

/ अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं ने कार्तिक स्वामी मंदिर , कनकचौरी ,और मोहन खाल का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर वहां की धार्मिक मान्यताओं के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधानाचार्य जी एल सैलानी के नेतृत्व में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर ,एवं वनारक्षित क्षेत्र कनकचौरी ,और मोहन खाल का भ्रमण किया , कार्तिक स्वामी मंदिर की धार्मिक मान्यताओं के बारे में जानकारी हासिल की, विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों ,पेड़ पौधों और ऊंचे पहाड़ों के बारे में इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जानकारी हासिल की ,साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु मंदिर परिसर से लेकर वन क्षेत्रो में साफ सफाई अभियान चलाकर एक कुंतल से अधिक पालीथीन एवं कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया , इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने कहा कि इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं का बहुर्मुखी विकास कर उनको धार्मिक और प्राकृतिक , भौगोलिक और पर्यावरणीय जानकारी उपलब्ध करवाना है, ,शैक्षणिक भ्रमण में महेश चन्द्र किमोठी , सतीश खाली , अनूप रावत ,प्रमोद रावत , त्रिलोक सिंह नेगी ,ऋतु गौड़ , रघुवीर सिंह पुंडीर ,अजय नेगी , सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे ।

You may have missed