नगर पंचायत कार्यालय थराली की दीवार टूटने से प्राथमिक विद्यालय पर भी मंडरा रहा खतरा

Share at

रिपोर्ट- नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ भारी बरसात के चलते नगर पंचायत कार्यालय थराली के पीछे और बगल की दीवार टूटने के कारण राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली खतरे की जद में आ चुका है। नगर पंचायत कार्यालय थराली के पीछे और बगल की दीवार टूट चुकी है, जिस कारण लगातार पत्थर गिर रहे हैं नगर पंचायत कार्यालय के ठीक नीचे राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली है,

जहां पर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक 63 स्कूली बच्चे पढ़ते हैं साथ ही साथ आंगनबाड़ी भी यहां पर चलती हैं जिसमें 18 बच्चे पढ़ते हैं जिन पर खतरा मंडराया हुआ है,तथा जगमोहन सिंह रावत की मकान की छत पर भी बड़ा पत्थर गिरा हैं और जगमोहन रावत की मकान को भी बड़ा खतरा बना हुआ हैं,और नगर पंचायत कार्यालय भी खतरे की जद में आ चुका हैं। थराली मुख्य बाजार से साथ जाने वाले इस पैदल रास्ते से आने- जाने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ है जिस कारण नगर पंचायत थराली द्वारा ऊपर- नीचे दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया जा चुका है ।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली की प्रधानाध्यापिका शायरा बानो ने कहा है कि जल्द से जल्द दीवार के पत्थर हटाए जाएं और जल्द ही दीवार का निर्माण कार्य किया जाए ताकि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो सके और इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना ना हो ।

You may have missed